अन्तर्राष्ट्रीय
कैलिफोर्निया में तूफान में दो लोगों की मौत, 300 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित
अमेरिका के दक्षिणी और मध्य कैलिफोर्निया में भयानक समुद्री तूफान के कारण शुक्रवार को दो लोगों की मौत हो गई। तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण बिजली के खंभे गिर गए तथा कई वाहनों के डूबने समेत विमानों का परिचालन बाधित रहा। पुलिस एवं अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रांत के शर्मन ओक्स इलाके में एक पेड़ के गिरने से बिजली के तार उखड़ गए जिसमें एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।
एक अन्य दुर्घटना में विक्टरविले शहर में सड़कों पर बाढ़ जैसी स्थिति बन जाने से कई वाहन डूब गए। हेलीकॉप्टर की मदद से एक व्यक्ति को बचा लिया गया जबकि एक व्यक्ति को डूबे वाहन में मृत पाया गया। सैन बर्नार्डिनो काउंटी के अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता एरिक शेर्विन ने बताया कि इसके अलावा एक अन्य वाहन से दो लोगों को तथा एक बस से चार स्कूली छात्रों को सुरक्षित निकाला गया। सन वैली इलाके में 10 वाहन बाढ़ के पानी की चपेट में आ गए जिनमें से 15 लोगों को निकाला गया। सेपुलवेडा घाटी इलाके से भी राहत एवं बचाव कर्मियों ने सात लोगों और दो कुत्तों को बचाया। लॉस एंजिल्स अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी 300 से अधिक उड़ानें या तो रद्द रहीं या विलंबित रहीं।