कैसा है गैलेक्सी एम10 और एम20 स्मार्टफोन, जाने इसके फीचर
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/01/m-10.png)
नई दिल्ली : दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन कंपनी Samsung ने अपने दो नए बजट स्मार्टफोन Galaxy M10 और Galaxy M20 को भारत में लॉन्च कर दिया है। माना जा रहा है कि इन दोनों स्मार्टफोन के जरिए सैमसंग का सीधा मुकाबला Xiaomi और Realme जैसी कंपनियों से रहेगा। दोनों ही स्मार्टफोन का डिजाइन काफी हद तक एक जैसा है, लेकिन हार्डवेयर काफी अलग है।
डिस्प्ले और डिजाइन:-
दोनों फोन्स में Infinity V के साथ ही V-शेप वॉटरट्रॉप नॉच दी गई है। गैलेक्सी एम10 में 720×1520 रेजॉलूशन के साथ 6.2 इंच का एचडी+ डिस्प्ले और गैलेक्सी एम20 में 1080×2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.3 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। दोनों फोन का फ्रंट लुक एक जैसा ही है। हालांकि फोन के बैक पैनल पर सबसे बड़ा अंतर फिंगरप्रिंट सेंसर का है। M20 में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है, जबकि M10 में नहीं मिलता।
कैमरा:-
दोनों ही स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल+5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है जो अल्ट्रा वाइड एंगल फीचर के साथ आता है। कैमरे में Live फोकस का फीचर भी दिया गया है, जो पोर्ट्रेट मोड को और बेहतर बनाता है। सेल्फी के लिए गैलेक्सी M20 में इन-डिस्प्ले फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल और गैलेक्सी M10 में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
प्रोसेसर:-
गैलेक्सी एम20 में कंपनी ने Exynos 7904 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया है, जबकि एम10 में Exynos 7870 प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी ने दोनों ही फोन के लिए नया UI भी पेश किया है।
स्टोरेज:-
सैमंसग गैलेक्सी एम10 दो वेरियंट 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एम20 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।