कॉग्निजेंट में मिडिल लेवल के कर्मचारियों की होगी छंटनी
बेंगलुरु : खराब वित्तीय प्रदर्शन से जूझ रही अमेरिकी आईटी कंपनी कॉग्निजेंट में फिर छंटनी होने वाली है और कंपनी ने संकेत दिया है कि वह मिडिल लेवल के कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी। वित्तीय विश्लेषकों ने कंपनी के संकट के लिए एक्टिविस्ट हेज फंड इलियट मैनेजमेंट को जिम्मेदार ठहराया है। कॉग्निजेंट छंटनी पर विचार कर रही है, लेकिन कितने लोगों को नौकरी से निकाला जाएगा यह अभी तय नहीं हुआ है। कॉग्निजेंट ने कहा है कि उसके कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि ने पिछली दो तिमाहियों में उसकी आय में वृद्धि को पीछे छोड़ दिया है। कंपनी के सीईओ ब्रायन हंफ्रीज ने कहा कि कॉग्निजेंट पिरामिड एक्शंस के जरिये लागत को घटाने की दिशा में काम करेगी। आईटी अडवाइजरी एचएफएस रिसर्च के फाउंडर फिल फेश्ट ने कहा, यह स्पष्ट हो गया है कि हंफ्रीज पिरामिड को सही करने के लिए निर्णायक रणनीति पर चल पड़े हैं, जिसका मतलब है कि मिडिल लेवल के कर्मचारियों की छंटनी होगी, जो प्रॉजेक्ट मैनेजमेंट में काफी भूमिका निभाते हैं, उच्च-स्तरीय अधिकारियों को आय तथा मुनाफा दोनों स्तरों पर अधिक जवाबदेह बनाते हैं और सैलरी में बढ़ोतरी तथा बोनस पर सख्त नियंत्रण रखने का काम करते हैं। मिडिल लेवल पोजिशन में वैसे कर्मचारी आते हैं, जिनके काम का अनुभव सात साल के आसपास होता है।