‘कॉफी टाउन ऑफ इंडिया’ के नाम से मशहूर चिकमंगलूर जाकर लें ट्रेकिंग का मज़ा
पश्चिमी घाट पर स्थित यह हिल स्टेशन यात्रियों को एक अलौकिक दुनिया में ले जाता है। अगर आप रोमांचक पर्यटन के शौकीन हैं तो यह स्थान आपके इस शौक को भी अपने खास अंदाज में पूरा करता है।
बाबा बुदनगिरि का जादू
शास्त्रों में चंद्रद्रोण पर्वतश्रेणी नाम से मशहूर चिकमंगलूर की इस पर्वतमाला को स्थानीय निवासी बाबा बुदनगिरि की पहाड़ियों के नाम से पहचानते हैं। हरात दादा, हयात कलंदर या बाबा बुदन अरब प्रदेश से आए हुए एक सूफी पीर थे। सदियों पहले बाबा बुदन यमन देश से कॉफी के सात बीज अपने साथ ले आए और इसी पहाड़ी पर सबसे पहला बीज बोकर उन्होंने भारत को ‘कॉफी संस्कृति’ की भेंट दी। इस खूबसूरत पहाड़ी पर आप गाड़ी और ट्रेकिंग के माध्यम से पहुंच सकते हैं। उल्लेखनीय है कि बाबा बुदनगिरि के सरल और चिह्नित रूट पर बिना किसी गाइड की मदद के या फिर स्थानीय निवासियों के साथ ट्रेकिंग की जा सकती है। उल्लेखनीय हैं कि मुलयनगिरि तथा बाबा बुदनगिरि की चोटियां 6317 फीट की ऊंचाई के साथ कर्नाटक राज्य के उच्चत्तम शिखर हैं।
केम्मन्नागुंडी बाग : लाल मिट्टी की खाड़ी
मैसूरू के राजा कृष्णराजा वोदेयार के शासनकाल में ग्रीष्मऋतु की शुरुआत से ही केम्मन्नागुंडी की शीतल पहाडि़यां अस्थायी रूप से मैसूर की राजधानी में तब्दील हो जाती थीं। इस हिल स्टेशन के फूलों से सजे बाग, सब्जियों से लदे खेत, कॉफी की सोंधी महक बाबा बुदनगिरि की पहाडि़यां सदियों से यात्रियों को आकर्षित करती रही हैं। ‘केम्पु’, ‘मन्नू’ तथा ‘गुंडी’ शब्दों से बने केम्मन्नागुंडी नाम का अर्थ है ‘लाल मिट्टी की खाड़ी’। इसी उपजाऊ मिट्टी ने चिकमंगलूर के किसानों को समृद्ध बनाया है और इस प्रदेश को धान की खेती करने का अवसर प्रदान किया है।
सुपारी के खेतों की सैर
केम्मन्नागुंडी से नीचे की ओर उतरते हुए भद्रा नदी की तरफ जाते हुए चावल के पानी भरे खेतों में प्रतिबिंबित होते आसमान चूमते सुपारी के पेड़ों के अतुलनीय नजारे मन मोह लेते हैं। यदि आपने इंडोनेशिया के ‘बाली’ नामक द्वीप के मनोहर चित्र देखे हैं तो बस कुछ ऐसे ही दृश्य देखे जा सकते हैं इन गांवों में। एक तरफ सुपारी के खेत एक घने जंगल का आभास देकर यात्रियों को चकित करते हैं तो दूसरी और इसके पीले फल यहां के किसानों के लिए सोने के मोती से कम नहीं हैं। चिकमंगलूर की ज्यादातर आय सुपारी एवं कॉफी की खेती से आती है।
कैसे और कब पहुंचें
बेंगलुरु तथा मंगलुरु से इस शहर के लिए बसें उपलब्ध हैं। सबसे नजदीकी हवाई अड्डा बेंगलुरु में स्थित है। शहर का अपना रेलवे स्टेशन भी है। पहाड़ी इलाका होने के कारण निजी एवं किराये की गाड़ियां यहां खूब चलती हैं। आप यहां किसी भी मौसम में आ सकते हैं पर सर्दियों का मौसम अधिक मुफीद है।