मनोरंजन

कॉमेडी का तड़का लगाने कश्मीर से लौटी अर्जुमन मुगल

मुम्बई : जम्मू कश्मीर के एक छोटे से गांव राजौरी में जन्मी अर्जुमन मुगल मॉडलिंग में नाम कमाने के बाद अब फिल्मों में दोबारा सक्रिय हो गई हैं। महज 13 साल की उम्र से ही उन्होंने अपने कॅरियर की शुरूआत की। करीब 2000 से ज्यादा ऐड में काम कर चुकी हैं जिनमे प्रिंट और कमर्शियलस एड शामिल हैं। फिल्म ‘या रब’ से उन्होंने बॉलिवुड में डेब्यू किया था। फिल्मों से डेढ़ साल का ब्रेक लेने के बाद वह फिल्म ‘कॉमेडी का तड़का’ से परदे पर आग लगाने के लिए तैयार हैं। फिल्म के टाइटल से भले ही कॉमेडी जुड़ा हो लेकिन अर्जुमन कहती हैं कि मेरे हिस्से में कॉमेडी नहीं आई बल्कि मेरा सीरियस ट्रैक है। प्रियांशु मेरे पति हैं और हमारे बीच कई मुद्दों पर तनाव पैदा हो जाते हैं।

फिल्मों से आपने ब्रेक क्यों लिया? इस सवाल पर अर्जुमन कहती हैं कि मुुझे मेरे हिसाब से प्रोजेक्ट नहीं मिल रहे थे। इसलिए मैंने घर लौटने का फैसला किया। घर में मैं एक महीने रही। मेरा बुरा हाल हो गया। मैं सिर्फ सोती रहती थी। वहां लोग मुझे स्टार समझते थे और मैं घर में पड़ी रहती थी। यूं समझो कि मैं डिप्रेशन में आ गई थी। उसके बाद मैंने फैसला किया कि चाहे जूनियर आर्टिस्ट का ही रोल क्यों न मिले, मैं मुंबई में ही काम करूंगी और मैं वापस आ गई। इस बीच कॉमेडी का तड़का ऑफर हुई, तो उसके लिए हां कह दी क्योंकि शूटिंग करने का अपना अलग ही मज़ा है। कामेडी का तड़का के अलावा अर्जुमन तेरा क्या लंबोदर व ओ पुष्पा हेट ईयर्स कर रही हैं।

Related Articles

Back to top button