कॉरपोरेट मामलों के पूर्व महानिदेशक बंसल ने की आत्महत्या
नई दिल्ली : भ्रष्टाचार के एक मामले में फंस काॅर्पोरेट मसले के मंत्रालय के पूर्व महानिदेशक बीके बंसल द्वारा पुत्र के साथ आत्महत्या कर ली गई है। दरअसल दोनों का शव उनके दिल्ली आवास पर पाया गया। जब काफी देर तक बंसल और उनका पुत्र नहीं दिखा तो आसपास के लोग किसी काम से घर में गए ऐसे में उन्हें दोनों के शव फांसी पर लटके हुए मिले। इस मामले में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।
गौरतलब है कि बंसल की पत्नी और बेटी द्वारा भी आत्महत्या कर ली गई थी। बंसल नीलकंठ अपार्टमेंट में काॅर्पोरेट मामला मंत्रालय में डीजी के पद पर नियुक्त थे। इस मामले में बीके बंसल ने अपने पुत्र के साथ फांसी लगा ली बंसल को रिश्वत लेने के एक मसले पर पकड़ा गया था।
आरोपी के तौर पर बंसल के साथ दो अन्य लोगों को पकड़ा गया। हालांकि बंसल जब मंत्रालय में महानिदेशक थे तभी उन्हें पटियाला हाउस कोर्ट से जमानत मिल गई थी। 17 जुलाई को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने बंसल को पकड़ लिया था।