कॉल कर भेजा कोरियर, और कोरियर में निकला 14 लाख की लॉटरी का टिकट और फिर….
बैंक डिटेल, लाटरी लगने, आधार लिंक कराने का झांसा देकर ठगी करने वाले जालसाज अब नए पैटर्न पर ठगने लगे हैं। अब धनवर्षा यंत्र कोरियर से भेजकर ठगी की गई है। संतोषीनगर के एक वृद्ध को कॉल कर उसकी बेटी के नाम से कोरियर भेजना बताते हुए पोस्ट अाफिस से छुड़ाने कहा।
लिफाफ में टाटा सफारी की कीमत देने कूपन मिला, जिसके बाद टीडीएस समेत अन्य चार्ज के लिए उससे करीब 50 हजार रुपए ठग लिए। इस पैटर्न पर राजधानी में पहली बार ठगी की गई है। टिकरापारा पुलिस का कहना है, दुर्गापारा संतोषीनगर निवासी जय प्रकाश गोस्वामी से 50 हजार रुपए की ठगी हुई है। अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
लिफाफे में रखा था धनवर्षा यंत्र
पुलिस के मुताबिक ठग ने विश्वनाथ नायक बताते हुए 9685997857 और 9853056273 नंबर से जयप्रकाश को कॉल किया। उसके बताने पर जयप्रकाश मुख्य पोस्ट आफिस पहुंचे। वहां 3200 रुपए जमा कर बेटी के नाम का लिफाफा छुड़ाया।
लिफाफा खोलने पर उसमें एक कूपन कार्ड और लक्ष्मी कुबेर धनवर्षा यंत्र था। कूपन स्कैच करने पर उसमें टाटा सफारी की कीमत 14 लाख 80 हजार रुपए लिखा था। संपर्क करने पर हेल्प लाइन नंबर भी लिखा था।
वहां संपर्क करने पर पैसे पाने के एवज में टैक्स जमा करने कहा। इस पर उन्होंने ठग के अकाउंट में 47 हजार 600 रुपए जमा किया। इसके बाद आरोपी ने मोबाइल बंद कर दिया। इससे परेशान होकर उन्होंने पुलिस को सूचना दी।