दस्तक टाइम्स एजेंसी /चंडीगढ़ : पाकिस्तान की सत्ताधारी पार्टी के नेता और नेशनल असेंबली के सदस्य (एमएनए) राणा मुहम्मद अफजल खान ने गुरुवार को कहा कि वे भारत से कोई उम्मीद नहीं रखते । उन्होंने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि सियाचिन और सर क्रीक जैसे ‘‘छोटे मुद्दे’’ भी अब तक अनसुलझे हैं।
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेता और वित्त, राजस्व एवं आर्थिक मामलों के संसदीय सचिव खान ने कहा, ‘भारत में अब भी पाकिस्तान पर जुबानी हमला जारी है।’ उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, ‘यह हमारी कोई मंशा नहीं है कि हम भारत को पसंद नहीं करते। यह हालात ही नाउम्मीदी के हैं और मेरा मानना है कि यह दोनों देशों के बीच त्रासदी है।’ खान पाकिस्तान के कुछ अन्य गणमान्य लोगों के साथ यहां एक सेमिनार में हिस्सा लेने आए हैं।