टॉप न्यूज़फीचर्ड

कोई पूंछ तो कोई पैर में स्तन लेकर हुआ पैदा, दुनिया ने इन्हें माना अजूबा

frog-baby_1462778268मेंढक के चेहरे वाला बच्चा

नेपाल के दोलाखा जिले के चारीकोट में 2006 में एक अदुभुत बच्चे ने जन्म लिया था जिसका चेहरा मेंढक के जैसे था। हालांकि जन्म के आधे घंटे बाद ही इस बच्चे की मौत हो गई थी। चारीकोट के रहने वाले नीर बहादुर करकी और सुंताली करकी के इस बेटे का गला नहीं था। सिर्फ इतना ही नहीं उस बच्चे की आंखें भी बहुत बड़ी थी जो कि बाहर की तरफ आसानी से निकल जाती थी।

भारत में एक आंख वाली एक बच्ची ने जन्म लिया था जिसे साइक्लोप बेबी कहा जाता है। डॉक्टरों के मुताबिक बच्ची की इस हालत के पीछे किसी ऐंटी कैंसर ड्रग का हाथ था। हालांकि कुछ डॉक्टरों के मुताबिक इसका कारण क्रोमोजोमल डिसऑर्डर भी हो सकत था। इस बच्ची की माथे के ठीक बीचोबीच एक आंख थी। इसकी कोई ना नहीं थी और दिमाग दो हिस्सों की जगह एक हिस्से में था। जन्म होने के कुछ दिनों के अंदर ही इस बच्ची की मौत हो गई थी।

tail_1462778578

पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार के रहने वाले चांद्रे ओरम की 13 इंच लंबी पूंछ है। वह चाय बागान में काम करता है। उसका मानना है कि राम नवमी के दिन उसका जन्म होने के कारण श्री हनुमान उसमें बसते हैं। हालांकि उस पूंछ को लेकर चांद्रे को काफी परेशानियों का सामना परना पड़ रहा है जिनमें उसकी शादी सबसे बड़ी समस्या है।

 चीन के लुई हुआ, मैक्रोडेक्टीली नामक बीमारी से पीड़ित
 हैं। उनका बायां अंगूठा 10.2 इंच और तर्जनी  12 इंच लंबी थी। 20 जुलाई 2007 को उनका ऑपरेशन किया गया। डॉक्टरों ने इस सर्जरी में लुई हुआ के हाथ से 11 पाउंड मांस कम किया। 

चीन की वेंग फेंग (27) का जन्म उल्टे पैरों के साथ हुआ था। हालांकि उनकी इस समस्या से उन्हें एवं उनके परिवार को कोई परेशानी नहीं है। वेंग फेंग का कहना है कि वह अन्य लोगों की तुलना में अधिक तेजी से दौड़ सकती हैं। हाल ही में वह एक रेस्तारां में वेटरेस का काम करती हैं। 

चीन में वर्ष 2006 में लिउ जुंजी नामक एक बच्चे ने जन्म लिया जिसके तीन हाथ थे। बच्चे की उम्र 2 महीने होने के बाद डॉक्टरों ने सफलतापूवर्क उसका तीसरा हाथ हटा दिया। हालांकि बच्चे को लंबे समय तक फिजिकल थेरेपी की जरूरत होगी।

3-hand_1462778863चीन में वर्ष 2006 में लिउ जुंजी नामक एक बच्चे ने जन्म लिया जिसके तीन हाथ थे। बच्चे की उम्र 2 महीने होने के बाद डॉक्टरों ने सफलतापूवर्क उसका तीसरा हाथ हटा दिया। हालांकि बच्चे को लंबे समय तक फिजिकल थेरेपी की जरूरत होगी।

ब्राजील की रहने वाली एक 22 वर्षीय महिला के पैरों के तलवे पर स्तन मौजूद है। उसके बाएं पैर के तलवे पर पूर्ण रूप से एक निप्पल बना हुआ है। डॉक्टरों का भी यह मानना है कि यह पूर्ण रूप से एक स्तन है जो कि पैरों के तलवे के नीचे है।  

3-hand_1462778863

Related Articles

Back to top button