अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

कोई भी देश आतंकी हमले सहन नहीं करेगा- ओबामा

obama_Fवाशिंगटऩ। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने सहयोगी देश इजराइल का मजबूती से बचाव करते हुए गाजा में संघर्षविराम को बढ़ाने का आह्वान किया और कहा कि कोई भी देश यह सहन नहीं कर सकता कि उसके शहरों पर रॉकेट दागे जाएं और आतंकी हमले किए जाएं। एक संवाददाता सम्मेलन में गाजा के मौजूदा हालत पर पूछे गए सवाल पर ओबामा ने कहा, श्श्मुझे हमास से कोई हमदर्दी नहीं है। लेकिन गाजा में संघर्ष कर रहे आम लोगों के प्रति मेरी हमदर्दी है।’’ इजराइल और हमास के बीच 72 घंटे का संघर्षविराम हुआ जो मंगलवार से अमल में है। एक महीने की लड़ाई के बाद हुए संघर्षविराम से दोनों पक्षों के लाखों लोगों को राहत मिली। इस लड़ाई में 1,900 फिलस्तीनी और 67 इजराइली मारे गए हैं जिनमें ज्यादातर सैनिक हैं। आबोमा ने कहा, श्श्मैं शुरू से कहा रहा हूं कि कोई भी देश अपने शहरों पर रॉकेट दागे जाना बर्दाशत नहीं करेगा। इस वजह से मैं इजराइल के खुद का बचाव करने के अधिकार का लगातार समर्थन कर रहा हूं जिसमें रॉकेटों को आबादी वाले इलाकों में गिरने से रोकने के लिए जो कुछ भी जरूरी है वो किया जाना शामिल है।’’

Related Articles

Back to top button