उत्तर प्रदेशराजनीति

कोई भी परिवार राशन कार्ड से वंचित नहीं रह पाएगा : योगी


गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे। इस दौरान योगी ने 87 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न परियोजनाओं को लोकार्पण और शिलान्यास किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोई भी परिवार राशन कार्ड से वंचित नहीं रह पाएगा। उन्होंने कहा कि अंत्योदय व पात्र गृहस्थी के राशन कार्ड भी आज उपलब्ध कराए गए हैं, जो परिवार छूट गए हैं, उनको राशन कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मार्च 2017 में जब आपने प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर हमारी सरकार बनाई तो प्राथमिकताएं तय की गईं थी, जिसके बाद योजनाओं का लाभ गरीबों को दिलाने का अभियान आरंभ हुआ। उन्होंने कहा कि तब से अब तक 11 लाख गरीबों का ग्रामीण क्षेत्रों में व 4 लाख शहरी गरीबों को आवास उपलब्ध कराने में सफलता प्राप्त की है। सीएम योगी ने दावा करते हुए कहा, हम लोगों ने व्यवस्था बनाई है कि जितने भी कुष्ठरोगियों के पास आवास नहीं होगा, उनको मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बेस लाइन सर्वे के आधार पर उत्तर प्रदेश में 1 करोड़ 18 लाख परिवारों के 5 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपये तक की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

सभी बॉलीवुड तथा हॉलीवुड मूवीज को सबसे पहले फुल HD Quality में देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

Related Articles

Back to top button