अद्धयात्म

कोई भी रत्न पहनते वक्त जरूर ध्यान रखें ये 2 बाते, नहीं होगा कोई नुकसान…

अगर आप रत्न पहनते हैं तो कुछ बातों को ध्यान में रखना अति आवश्यक हो जाता है. अगर रत्न पहनते वक्त दो बातों का ध्यान नहीं रखा जाएं तो यह खतरनाक हो सकता है.

रत्नों की सबसे महत्वपूर्ण बात क्या है?

– रत्न एक विशेष तरीके की ऊर्जा का स्रोत हैं.

– ये शरीर की ऊर्जा को ग्रहों की ऊर्जा के साथ मैच करवा देते हैं.

– इसी आधार पर इनसे लाभ या हानि होती है.

– रत्नों को पहनाने के दो चीज़ों पर ध्यान देना आवश्यक है.

– पहला उनका वजन और दूसरा उनका समय.

– इन दोनों चीज़ों को देखे बिना रत्नों को पहनाना खतरनाक हो सकता है.

रत्नों के वजन में किन बातों का ध्यान रखें?

– रत्न पहनते समय ग्रहों की स्थिति और आवश्यकता दोनों देखना होगा

– तब जाकर रत्नों के वजन का अनुमान कर सकते हैं

– रत्नों का वजन ग्रहों के अंश के आधार पर करें

– व्यक्ति के वजन के आधार पर नहीं

– इसके अलावा किसी रत्न की रश्मि की ज्यादा आवश्यकता है तो बड़ा रत्न पहनें

– और कम आवश्यकता है तो छोटा रत्न धारण करें

Related Articles

Back to top button