उत्तर प्रदेशफीचर्ड

कोई वेश्‍या पतिव्रता का उपदेश दे जैसा ओवैसी का बयान : महंत योगी

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
maxresdefaultगोरखपुर. बीजेपी के फायर ब्रांड सांसद महंत योगी आदित्‍यनाथ ने केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री डॉ. महेश शर्मा के हालिया बयानों का बचाव किया है। साथ ही, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्‍तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ विवादास्‍पद बयान दिया है। आदित्‍यनाथ ने डॉ. महेश के खिलाफ ओवैसी के बयान की तुलना ‘वेश्‍या के पतिव्रता होने का उपदेश देने से कर दी’।- पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने अपने एक बयान में कहा था कि गीता और रामायण हिंदुस्तान की आत्मा हैं, न कि कुरान और बाइबिल।- इस पर एआईएमआईएम चीफ ओवैसी ने रविवार को कहा था कि महेश शर्मा अनकल्चरल मिनिस्टर हैं। ये मुल्‍क किसी के बाप का नहीं है। कुरान हिंदुस्तान की आत्मा नहीं है, बल्कि इंसानियत की आत्मा है।- ओवैसी के बयान पर अब योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा- ओवैसी का बयान ठीक वैसा ही है जैसे कोई वेश्‍या अपने पतिव्रता होने का उपदेश देती हो।मंगलवार को महंत आदित्‍यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने किसी भी मजहब का कोई अपमान नहीं किया है। ये तो सिर्फ सोच का फर्क है। इसके बावजूद जब ओवैसी भारतीय संस्‍कृति और धर्म के बारे में बताने लगते हैं तो ऐसा लगता है जैसे कोई वेश्‍या अपने पतिव्रता होने का उपदेश दे रही हो। ओवैसी विकृत मानसिकता के नेता हैं।सांसद आदित्‍यनाथ ने कहा कि नेपाल को बर्बाद करने की साजिश के तहत यूरोपीय यूनियन और चीन के दबाव में वहां नया संविधान बनाया गया है। नेपाल के लोग इसका जमकर विरोध भी कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि नेपाल का संविधान वहां के राजनीतिक नेतृत्व की नाकाबिलियत दिखाता है।

Related Articles

Back to top button