स्पोर्ट्स

कोच पद पर 5 नामों की है दावेदारी, जानें कौन है….

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले के बीच तनातनी का नतीजा कुंबले के इस्तीफे के रूप में सामने आया। कुंबले के बाय-बाय कह देने के बाद अब बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के पाले में गेंद है कि वो किस नाम पर अपनी मुहर लगाती है। सीएसी को यह फैसला जल्द ही लेना होगा। सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण का फैसला दिलचस्प हो सकता है कि वो सामने आए पांच नामों में से किसे चुनते हैं।

ये भी पढ़ें: हीं होगा 2018 में आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप जानिए क्यों ? 

कोच पद पर 5 नामों की है दावेदारी, जानें कौन है....मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो कप्तन विराट कोहली की पहली पसंद टीम इंडिया के पूर्व डायरेक्टर रवि शास्त्री हैं। शास्त्री लंबे समय से कोहली की तीनों फार्मेट में भारत का कप्तान बनाने का समर्थन करते आए हैं। दोनों की ट्यूनिंग काफी बेहतरीन थी। कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भी कोहली ने अपनी पसंद के बारे में वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर को बताया था। हालांकि, गांगुली-शास्त्री की तकरार जग जाहिर है। जानिए कौनसे 5 नाम हैं टीम इंडिया का कोच बनने की रेस में शामिल:

डोडा गणेश

अपने समय में तेज गेंदबाज रहे डोडा गणेश ने भारत के लिए चार टेस्ट मैच और एक वनडे खेला है। उनके पास साल 2012 से 2016 तक गोवा क्रिकेट टीम को कोचिंग देने का अनुभव है। हालांकि उनकी संभावनाएं न के बराबर हैं। गणेश के नाम टेस्ट में 5 और वनडे में 1 विकेट है। 

लालचंद राजपूत

राजपूत लंबे समय से कोचिंग के फील्ड में सक्रिय रहे हैं। राजपूत उस समय चर्चा में आए थे, जब टीम इंडिया ने उनके मैनेजर रहते साल 2007 का पहला टी-20 वर्ल्ड कप जीता था। तब धोनी का बतौर कप्तान उदय ही हुआ था। राजपूत इंडिया अंडर-19 और इंडिया-ए के कोच भी रह चुके हैं।

 टॉम मूडी

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टॉम मूडी कई साल से इस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं। उनको काफी शांत स्वभाव का माना जाता है और उनका मिजाज पूर्व कोच गैरी कर्स्टन से काफी मिलता-जुलता है। मूडी ने कोच के रूप में श्रीलंका क्रिकेट टीम को 2007 के वर्ल्ड कप में फाइनल तक पहुंचाया और 2016 में हैदराबाद सनराइज़र्स को आईपीएल का खिताब भी जितवाया है।

ये भी पढ़ें: मां की एक डांट ने जसप्रीत बुमराह को बना दिया दुनिया का बेस्ट यार्कर बॉलर

वीरेंद्र सहवाग

कुंबले के इस्तीफे के बाद टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग आवेदकों के बीच सबसे आगे माने जा रहे हैं। खबर है कि सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के कहने पर ही सहवाग ने इसके लिए आवेदन किया था। हालांकि उनके पास कोचिंग का अनुभव नहीं है, लेकिन कुंबले को भी कुछ ऐसे ही चुना गया था।

 रिचर्ड पायबस

52 वर्षीय रिचर्ड पायबस ने हर तरह की टीमों को कोचिंग दी है। उनको आला दर्जे का रणनीतिकार भी माना जाता है। पाकिस्तान और बांग्लादेश के कोच रह चुके पायबस मौजूदा समय में क्रिकेट वेस्टइंडीज के निदेशक हैं। उनकी कोचिंग में पाकिस्तान टीम 1999 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी।

 

Related Articles

Back to top button