फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

कोझिकोड हवाईअड्डे पर विमान उतरे, संचालन सामान्य

kozhikod airportकोझिकोड : सीआईएसएफ के एक जवान की मौत के बाद कल रात भड़की हिंसा के बाद से अस्थायी रूप से बंद करीपुर के निकट स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आज सुबह दो विमान उतरे। इसके साथ ही हवाईअड्डे पर विमानों की आवाजाही शुरू हो गई। हवाईअड्डा निदेशक जनार्दनन ने बताया, विमानों की आवाजाही सामान्य रूप से शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस के दो विमान उतरे और वह एक विमान भी जल्द ही यहां उतरेगा, जिसका मार्ग बंगलुरु की ओर परिवर्तित किया गया था। भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (एएआई) के फायर फोर्स विभाग के एक अधिकारी और सीआईएसएफ के एक कर्मी के बीच अधिकारी की तलाशी लेने को लेकर हवाईअड्डे पर कल रात झड़प हो गई थी, जिसके बाद से स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। इसके बाद कम से कम तीन विमानों का मार्ग बदलकर उन्हें कोच्चि के नेदुम्बास्सेरी हवाईअड्डा भेजा गया था। इस बीच दम्मम से कोझिकोड आ रहे विमान में सवार गुस्साए यात्रियों ने कहा कि उन्हें देर रात साढे तीन बजे से सुबह साढे पांच बजे तक विमान में ही इंतजार करना पड़ा और इस दौरान उन्हें भोजन या पानी कुछ भी उपलब्ध नहीं कराया गया। इस विमान का मार्ग बदलकर आज तड़के उसे कोच्चि में उतारा गया था।
गौरतलब है कि करीपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे में सीआईएसएफ के जवान और हवाईअड्डा प्राधिकरण के कर्मियों के बीच झड़प में कल रात सीआईएसएफ के एक जवान की मौत हो गई थी और कम से कम तीन अन्य घायल हो गए थे। सीआईएसएफ के एक जवान ने एएआई के फायर फोर्स विभाग के एक अधिकारी की सुरक्षा जांच करने की बात की थी, जिसके कारण दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई और इसके बाद हुई हाथापाई में जवान को गोली लग गई और उसकी मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button