कोटद्वार: पेयजल में मिल रहा सीवर का कचरा, गुस्साए ग्रामीणों का प्रदर्शन
नगर पालिका कोटद्वार का सीवर इन दिनों काशीरामपुर तल्ला क्षेत्र के निवासियों के लिए परेशानी की सबब बन गया है. दरअसल नगर पालिका का सीवर खुली नहरों में बह रहा है. ये जल संस्थान की पेयजल लाइनों में घुस कर ग्रामीणों के घरों में पहुंच रहा है.
पौड़ी में कम नहीं हो रही पीने के पानी की किल्लत
बुधवार को काशीरामपुर तल्ला क्षेत्र के ग्रामीणों ने नगर पालिका कोटद्वार के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि नगर निगम की लापरवाही पूरे गांव में महामारी का कारण बन सकती है.
जल संस्थान से स्वच्छ पेयजल आपूर्ति की मांग करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्दी इस परेशानी का समाधान नहीं निकाला गया तो वे सड़कों पर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे.
दूल्हा-दुल्हन ने भूखे पेट सड़क पर गुजारी पहली रात, जानिए क्यों
काशीरामपुर तल्ला की स्थानीय निवासी संतोषी देवी का कहना है कि दूषित पानी से उनके बच्चे बीमार हो रहे हैं. साफ पेयजल का इंतजाम होना चाहिए और सीवर से उन्हें छुटकारा मिलना चाहिए.