देश में कोचिंग हब के रूप में प्रसिद्ध कोटा शहर में कोचिंग छात्रों की आत्महत्याओं की सिलसिला खत्म होता नजर नहीं आ रहा है । कोटा में एक और कोचिंग छात्र ने चम्बल नदी में कूद कर जान दे दी ।
बुधवार को शव चंबल नदी में तैरती हुई नजर आने पर पुलिस ने गोताखारों के माध्यम से बाहर निकलवाया । जेब से मिले सुसाइड नोट के आधार पर शव की पहचान हरियाणा के भिवानी जिला निवासी निखिल कुमार के रूप में हुई । पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दे दी । पुलिस के अनुसार निखिल कोटा के तलवंडी क्षेत्र में अपनी बहन के साथ किराए के कमरे में रहता था ।
दोनों बहन-भाई मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की कोचिंग कर रहे थे । बहन ने दो दिन पहले ही निखिल कुमार को पढ़ाई के लिए टोका था । इसके बाद निखिल कुमार मंगलवार को बहन को बिना बताए लापता हो गया,उसका मोबाइल भी बंद आ रहा था । मंगलवार शाम ही कोटा के जवाहर नगर पुलिस थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था । बुधवार दोपहर पुलिस को अज्ञात व्यक्ति ने चंबल नदी में शव नजर आने की सूचना दी ।