कोटा: राजधानी और अगस्त क्रांति एक्सप्रेस में बम होने की अफवाह से मचा हड़कंप
कोटा.राजस्थान राजधानी और अगस्त क्रांति एक्सप्रेस में बम होने की अफवाह के चलते रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया. इस अफवाह ने एक बार फिर दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर आरपीएफ और जीआरपी के जवानों की परेड करवा दी.
रतलाम के बाद गुरुवार सुबह कोटा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त जांच अभियान चलाकर दोनों ट्रेनों को डॉग स्कवॉड से चेक किया और पूरी ट्रेन की बोगियों में चप्पे-चप्पे से छानबीन की, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई.
इस दौरान आरपीएफ पोस्ट प्रभारी प्रताप सिंह भी मौजूद रहे. दोनों ही गाड़ियों में जांच के दौरान कुछ नहीं मिलने पर दिल्ली के लिए रवाना किया गया.
इससे पहले राजधानी एक्सप्रेस को रतलाम रेलवे स्टेशन पर रोका गया था. जहां गहन जांच अभियान के बाद अप और डाउन दोनों ट्रेनों में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था. ट्रेनों की जांच करने के बाद उन्हें रवाना कर दिया गया था.
दरअसल, पठानकोट हमले के बाद देशभर में रेलवे को हाई अलर्ट पर रखा गया है. इसके पूर्व में भी कुछ जगहों पर बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर ट्रेनों को रोककर तलाशी अभियान चलाया गया था.