अजब-गजब

कोबरा के सिर से निकली रोशनी, देखकर हैरान रह गए लोग

बंग्लूरू : कर्नाटक के चिकमंगलुरु में होलमाकी गांव में उस वक्त लोग चौंक उठे जब खेत में उन्हें दुर्लभ प्रजाति का कोबरा सांप दिखाई दिया। दरअसल, कोबरा सांप के सिर पर लाल रंग की एक रोशनी थी, जिसे चमत्कार समझ देखने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और उसकी पूजा करने लगे। सोशल मीडिया पर भी इस रोशनी वाले सांप का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक कुत्ता कोबरा सांप के सामने भौंकता दिखाई दे रहा और सांप के सिर पर लाल रंग की रोशनी नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि होलमाकी गांव के रहने वाले अविनाश का कुत्ता अचानक भौंकने लगा, उन्हें लगा कि खेत में कोई जानवर घुस आया है। जब वो खेत पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कुत्ता एक रोशनी वाले सांप पर भौंक रहा है, उन्होंने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला जो वायरल हो रहा है। इस बारे में सर्प विशेषज्ञों ने बताया कि यह कोई चमत्कार नहीं है, किसी भी प्रजाति के सांप के सिर से रोशनी नहीं निकलती है, धूप के कारण सांप के सिर पर रोशनी दिखाई दे रही है।

Related Articles

Back to top button