अन्तर्राष्ट्रीय

कोबानी संघर्ष में 100 आईएस जेहादी मारे गए: पर्यवेक्षक

is torroristबेरूत, बगदाद। सीरिया के सीमावर्ती शहर कोबानी में पिछले तीन दिन के संघर्ष में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कम से कम 100 जेहादी मारे गए हैं। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर हयूमन राइटस ने कहा कि कोबानी में अब तक की लड़ाई में आईएस के 576 सदस्य मारे गए हैं। इस शहर में बीते 16 सितंबर से संघर्ष चल रहा है। ब्रिटेन स्थित इस संगठन ने कहा कि पिछले तीन दिन के दौरान इस्लामिक स्टेट और उसकी धार्मिक पुलिस के कम से कम 100 सदस्य मारे गए हैं। उधर, इस्लामिक स्टेट के लोगों ने इराक के अंबार प्रांत में कम से कम 50 कबायली पुरुषों और महिलाओं को कतार में खड़ा करके उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। समाचार एजेंसी एपी के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि यह घटना अंबार के रास अल मा गांव की गई। आईएस के चरमपंथियों का आरोप था कि अल बू निम्र कबीले के लोगों ने उनके खिलाफ जवाबी कार्रवाई की है। अंबार प्रांत के गवर्नर के कार्यालय के एक अधिकारी ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि की है। एजेंसी

Related Articles

Back to top button