कोयला चोरों के साथ सीआईएसएफ की मुठभेड़, 10 राउंड फायरिंग
धनबाद. झारखंड के धनबाद में गुरूवार की सुबह चार बजे ईसीएल के कपासरा आउटसोर्सिंग में सीआईएसएफ के सुरक्षा बलों और कोयला चोरों के बीच मुठभेड़ में दोनों ओर से लगभग 10 राउंड गोलियां चलाई गईं.
सीआईएसएफ की गाड़ियों के शीशे तोड़े गए. कोयला चोरों ने सुरक्षाबलों को काफी दूर तक खदेड़ा. इधर सीआईएसएफ के उप समादेष्टा द्वारा गल्फारबाड़ी ओपी में चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया. घटनास्थल पर गोलियों के खोखे भी पाए गए हैं.
सैकड़ों की संख्या में चोरों ने सुरक्षा बल को खदेड़ा
जानकारी के अनुसार सुबह करीब चार बजे सीआईएसएफ को जानकारी मिली कि ईसीएल के कपासरा आउटसोर्सिंग के समीप अवैध रूप से कोयला का उठाव किया जा रहा है. खबर पाकर जैसे ही सीआईएसएफ वहां पहुंची. वहां मौजूद सैकड़ों की संख्या में चोरों ने सीआईएसएफ की गाड़ियों को घेर लिया और उनपर हमला बोल दिया.
जवाब में सीआईएसएफ के सुरक्षाबलों द्वारा लगभग 10 राउंड गोली चलाई गई. तब जाकर कोयला चोर भागे. हालांकि इससे पहले कोयला चोरों ने सीआईएसएफ के रक्षाबलों को काफी दूर तक खदेड़ा. वहीं, कोयला चोरों ने उनकी गाड़ियों को निशाना बनाते हुए गाड़ियों के शीशे फोड़ डाले.
इधर, जान बचाकर भागे सीआईएसएफ की टीम गलफरबाड़ी ओपी पहुंच कर कोयला चोरों के विरुद्ध धारदार हथियार से हमला करते हुए गोलियां चलाई. जवाब में सीआईएसएफ द्वारा भी गोलियां चलाई गईं.
सीआईएसएफ के उप समादेष्टा ने कैमरे पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. ईसीएल के कपासरा आउटसोर्सिंग कर रहे सूरज सिंह ने बताया की सुबह करीब चार बजे कोयला चोरों और सीआईएसएफ के बीच मुठभेड़ हुई. सीआईएसएफ ने गोलियां चलाई, लेकिन कोयला चोरों की ओर से किसी भी तरह का कोई फायरिंग नहीं की गई.