राष्ट्रीय

कोरबा जिला अधिवक्ता संघ चुनाव के नतीजे की पूरी लिस्‍ट

Korba-advocates-associationदस्तक टाइम्स एजेन्सी/ कोरबा. छत्तीसगढ़ कोरबा में जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद पर रोहित राजवाड़े ने बाजी मारी है. रोहित राजवाड़े ने 210 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी व पूर्व अध्यक्ष गोपी कौशिक को 97 वोट से परास्त किया.

217 मत प्राप्त कर सचिव पद पर गणेश कुलदीप ने जीत हासिल की. उपाध्यक्ष पद पर संजय कुमार जायसवाल, महिला उपाध्यक्ष मीनू जोशी और अमरनाथ कौशिक तीसरी बार संघ के कोषाध्यक्ष चुने गए.

निर्वाचित पदाधिकारियों का कार्यकाल दो वर्ष का होगा. नव निर्वाचित अध्यक्ष ने इसे सभी अधिवक्ताओं की जीत बताया. उन्‍होंने अधिवक्ताओं की बेहतरी की लिए काम करने की बात कही है.

परिणामों पर एक नजर:

अध्यक्ष—रोहित राजवाड़े (मत- 210), गोपी कौशिक (मत-97)

उपाध्यक्ष—संजय कुमार जायसवाल (मत-197), श्रेष गुप्ता (मत-3)

उपाध्यक्ष—महिला मीनू जोशी (मत-207) गजेन्द्र राठौर (मत-9)

सचिव—गणेश कुलदीप (मत-217) नूतन सिंह ठाकुर (मत-17)

सहसचिव—सुरेश कुमार शर्मा (मत-209) शांतिलाल साहू (मत-82)

कोषाध्यक्ष—अमरनाथ कौशिक (मत-379) निर्मल कुमार किरण (मत-224)

ग्रंथालय सचिव—रघुनंदन सिंह ठाकुर – निर्विरोध

सांस्कृतिक व क्रीड़ा सचिव—रविकुमार शर्मा (मत-248) भूपेंद्र दीप (मत-43)

कार्यकारिणी सदस्य महिला—पूनम रंगारी

पुरूष—किरण धान शांडिल्य, प्रेमसिंह कैवर्त, अखिलेश साहू, चंद्रभूषण प्रताप सिंह, मोहितराम बरेठ

 

Related Articles

Back to top button