अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़फीचर्ड
कोरिया ने अमेरिका को दी बड़ी धमकी, अगर हमला किया तो वजूद मिटा देंगे

नॉर्थ कोरिया के डिप्टी यूएन अंबेडसर ने सोमवार को चेतावनी देते हुए कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप के हालात खराब हो चुके हैं और केवल एक परमाणु हमला शांति भंग कर सकता है। किम इन रियोंग ने यूएन जनरल असेंबली में कहा कि नॉर्थ कोरिया दुनिया में अकेला ऐसा देश है जो 1997 से अमेरिका के परमाणु खतरे से लड़ रहा है।

किम ने उत्तर कोरिया की सैन्य ताकत की तारीफ करते हुए कहा कि हम परमाणु शक्ति बन गए हैं। हमारे पास परमाणु एटम बम, एच बम और बैलिस्टिक रॉकेट्स हैं। अमेरिका, उत्तर कोरिया की फायरिंग रेंज में है। अगर यूएस हमला करता है तो उसे सजा देने के लिए नॉर्थ कोरिया तैयार है।