मुंबई : अगर रीमेक कोई और करे, तो नाराज़गी दिखना स्वाभाविक है। कोरियोग्राफर सरोज खान को लेकर ऐसी ही अफवाह उड़ी थी कि वह जैकलीन फर्नांडीस पर फिल्माए गए अपने एक मूल गीत एक दो तीन से नाखुश हैं जो कि तेज़ाब के ओरिजनल गीत का रीमेक है लेकिन सरोज खान ने यह कहकर अफवाहों पर विराम लगा दिया है कि बागी—2 की टीम को उनका आशीर्वाद है, जिन्होंने इस गीत को दोबारा एक नया रंग दिया है।
अनुभवी कोरियोग्राफर मास्टर सरोज खान, अहमद खान और गणेश आचार्य की कड़ी मेहनत से काफी खुश है। सरोज खान से जुड़े सूत्रों के अनुसार उन्हें रीमेक गाने का यह वर्शन बेहद पसंद आया है। दिलचस्प बात यह है कि निर्देशक-कोरियोग्राफर अहमद खान 1988 में आई फ़िल्म “तेज़ाब” में सरोज खान के सहायक कोरियोग्राफर रह चुके है और उस गाने में गणेश आचार्य बैकग्राउंड डांसर थे और अब “एक दो तीन” के रीमेक वर्शन को दोनो ने मिलकर कोरियोग्राफ किया है।
रीमेक वर्शन के बारे में बात करते हुए सरोज खान ने कहा,”मैं बहुत खुश हू और मुझे अहमद और गणेश पर गर्व है कि उन्होंने इस गीत के जरिये हमें ट्रिब्यूट दिया है। मेरा आशीर्वाद हमेशा उनके साथ है।”