ब्रेकिंगराष्ट्रीय

कोरोना काल में इन संस्थानों में आ गयी भूखमरी की कगार।

देश में इन दिनों कोरोना का कहर अपने चरम पर है.जिसके मद्देनजर सरकार ने कोचिंग संस्थानों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं.जिसके चलते कोचिंग संस्थानों के मालिक और कर्मचारी भूखमरी के कगार पर आ चुके हैं.

इसी क्रम में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोचिंग संस्थानों को खुलवाने की मांग को लेकर.यूपी कोचिंग वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले कोचिंग संचालकों ने बीती शनिवार लखनऊ में प्रदर्शन किया.

परिवर्तन चौराहे से विधानसभा तक कैंडल मार्च निकालने जा रहे कोचिंग संचालकों को पुलिस ने हनुमान सेतु के पास रोक लिया.इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गयी.जिसके बाद पुलिस प्रदर्शनकारियों को उठाकर थाने ले आई.

कोरोना काल में इन संस्थानों में आ गयी भूखमरी की कगार।

जहां प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बीते 6 महीने से कोचिंग संस्थान बंद होने के चलते कोचिंग संचालक उनका स्टॉफ और कर्मचारी भूखमरी के कगार पर हैं.एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय सिंह का कहना था. कि अगर सरकार जिम और पब को दोबारा से खोल सकती है तो कोचिंग संस्थानों को क्यों नहीं.

वहीं प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि वो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे.लेकिन पुलिसकर्मियों ने उनके साथ बदसलूकी की और जबरन थाने उठा ले आए.

Related Articles

Back to top button