टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीयव्यापार

कोरोना की दूसरी लहर के बावजूद भारत ने किया रिकॉर्ड निर्यात

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त स्टार्टअप्स की संख्या 50 हजार है, जो 623 जिलों में फैली है। कोरोना महामारी के बावजूद, 2020-21 में 81.72 बिलियन डॉलर का अब तक का सबसे अधिक एफडीआई प्रवाह रहा। अप्रैल 2021 में 6.24 अरब डॉलर का एफडीआई प्रवाह था, जो अप्रैल 2020 की तुलना में 38 फीसदी अधिक है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है और हमारा निर्यात भी बढ़ रहा है।

कोविड-19 की दूसरी लहर की गम्भीरता के बावजूद, भारत ने अप्रैल-जून 2021 की पहली तिमाही में अब तक का सबसे अधिक निर्यात दर्ज किया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का प्रभाव कम हो रहा है, पहले तीन महीने अप्रैल, मई और जून भारत ने इतिहास की सबसे अधिक एक्सपोर्ट की उपलब्धि हासिल की है। कोरोना की दूसरी लहर के बावजूद 95 बिलियन डॉलर यानी 7 लाख करोड़ का एक्सपोर्ट हासिल किया है। वाणिज्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहे।

पीयूष गोयल ने कहा कि अब तक का सबसे अधिक तिमाही में जो एक्सपोर्ट हुआ है, वो जनवरी-मार्च 2020 (Q4) में $90 बिलियन का हुआ था, मुझे बताते हुए खुशी है कि 2021-22 की पहली ही तिमाही (Q1) में हमने $95 बिलियन का रिकार्ड एक्सपोर्ट किया है। पीयूष गोयल ने कहा कि इंजीनियरिंग गुड्स के एक्सपोर्ट में 40 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। भारत के मसाले और फिशिंग के एक्सपोर्ट में इन तीन महीनों में भारी बढ़ोत्तरी हुई है। भारत के भविष्य की यह एक छोटी झलक है, जो हमें देखने को मिल रही है। इस वित्त वर्ष के जो पहले 3 महीने थे, उसमे हमने अपने इतिहास का सबसे अधिक निर्यात किया है।

Related Articles

Back to top button