कोरोना के खिलाफ, घर में रहकर देश के लिए लड़ो युद्ध: चेतेश्वर पुजारा
भारतीय टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा चाहते हैं सभी देशवासी घर पर रहें क्योंकि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई घर पर रहकर ही जीती जा सकती है। इस महामारी के खिलाफ हर व्यक्ति एक सैनिक है। पुजारा उन शीर्ष भारतीय खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के तरीकों पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई वीडियो कॉल में हिस्सा लिया था।
देश में अभी 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है। पिछले महीने सौराष्ट्र को पहला रणजी ट्रॉफी खिताब दिलाने में मदद करने वाले पुजारा ने सोचा नहीं होगा कि वह इस तरह घर पर समय व्यतीत कर रहे होंगे। हालांकि वह इस ब्रेक का आनंद ले रहे हैं और उनका ज्यादातर समय अपनी दो साल की बेटी के साथ खेलने में व्यतीत होता है। वह अपनी बेटी के साथ प्लास्टिक के बल्ले से खेलते हैं। उन्होंने कहा, ‘ऐसा मुझे अपनी बेटी के लिए करना होता है। अभी क्रिकेट इंतजार कर सकता है।’ उन्हें ब्रिटेन में काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए जाना था लेकिन वहां भी 28 मई तक क्रिकेट स्थगित हो गया है और काउंटी चैंपियनशिप अब रद्द होने की संभावना भी लग रही है। उन्होंने कहा, ‘कभी-कभार आपको खिलाड़ी के तौर पर एक ब्रेक लेने की जरूरत होती है। हमने हाल में रणजी ट्रॉफी जीती और तीन से चार हफ्ते ब्रेक लेने का इससे अच्छा समय नहीं हो सकता था।’
चेतेश्वर पुजारा, भारतीय क्रिकेटर
इस समय प्रत्येक व्यक्ति एक सैनिक है। अगर आप इंडोर रहोगे तो आप अपने देश के लिए युद्ध लड़ रहे हो। इसके लिए एकजुट प्रयास की जरूरत है, वर्ना हम इसे जीत नहीं सकते।
जिम-योग के सहारे फिटनेस पर फोकस
पुजारा फिटनेस के लिए घर पर बने जिम में एक्सरसाइज करते हैं। पुजारा ने कहा, ‘मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे घर में जिम है। छोटे शहर में रहते हुए मैं बाहर जिम में जाकर ट्रेनिंग नहीं कर सकता क्योंकि लोग मुझे घेर लेंगे। घर पर जिम की वजह से मैं अपने स्ट्रेंथ सत्र, साइक्लिंग और रनिंग कर सकता हूं। मैं योग भी करता हूं जिससे काफी मदद मिलती है।’