कोरोना के नाम पर लगवा दिया जहर का इंजेक्शन
पत्नी से अफेयर का था शक
नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलीपुर में कोरोना वायरस की आड़ में इंतकाम लेन का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. महिला के 42 वर्षीय पति को शक था कि उसकी पत्नी का एक होम गार्ड के साथ अफेयर है. पति बदला लेना चाहता था. उसने बदला लेने के लिए कोरोना को हथियार बनाया और दूसरे गांव की महिलाओं को होम गार्ड की सुपारी दे दी.लव, सेक्स और धोखा जैसे दिखने वाले इस मामले में पति ने कोरोना के नाम होम गार्ड और उसके घर के अन्य तीन लोगों को जहर का इंजेक्शन लगवा दिया. इस साजिश को अंजाम देने के लिए 42 साल के आरोपी ने दो महिलाओं को पैसे देकर इस काम के लिए राजी किया.
सुपारी लेने वाली महिला को पति ने स्वास्थ्यकर्मी बनाकर 38 वर्षीय होम गार्ड के परिवार को खत्म करने के लिए भेजा. महिलाओं ने कोरोना वैक्सीन के नाम पर होमगार्ड के जवान के अलावा उसके परिवार के तीन अन्य लोगों को जहर का इंजेक्शन लगा दिया. जाहिर सी बात है कि इंजेक्शन लगने के कुछ देर बाद चारों की तबीयत बिगड़ गई तो आसपास के लोगों ने उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया.
पुलिस ने कहा कि चारों पीड़ितों की हालत अब स्थिर है. बाहरी-उत्तरी जिले के डिप्टी कमिश्नर गौरव शर्मा ने कहा कि सीसीटीवी के जरिए दो महिलाओं की पहचान की गई, जिनसे पूछताछ में मास्टरमाइंड का खुलासा हुआ. तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनपर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है. इस साजिश का मुख्य आरोपी व्यक्ति अलीपुर में व्यापार करता है. उसे शक था कि उसी इलाके में रहने वाले होम गार्ड जवान के साथ उसकी पत्नी का अफेयर चल रहा है. डीसी गौरव शर्मा ने बताया कि पति बदला लेना चाहता था इसलिए उसने दूसरे गांव की दो महिलाओं को फिरौती दी.