फीचर्डराज्य

कोरोना ताजा अपडेट: दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 212 नए मामले आए सामने, 25 मरीजों की मौत

नई दिल्ली: दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 212 नए मामले सामने आए जबकि 25 मरीजों ने इस घातक वायरस के कारण दम तोड़ दिया। इस दौरान संक्रमण की दर 0.27 फीसदी रही। वहीं, बीते 24 घंटों के दौरान संक्रमण से 516 लोग ठीक हुए।

राजधानी दिल्ली में नए मामलों और संक्रमण दर में पिछले दिनों के आंकड़ों के मुकाबले मामूली वृद्धि देखी गई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के 131 नए मामले सामने आए थे जबकि 16 मरीजों की मौत हुई थी और इस दौरान संक्रमण दर गिरकर 0.22 प्रतिशत रह गई थी। संक्रमण दर दो हफ्तों से एक प्रतिशत के नीचे बनी हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, शहर में अब तक संक्रमण के 14,31,710 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 24,876 लोगों की इस वायरस की चपेट में आने से मौत हो चुकी है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान 77,891 नमूनों की जांच की गई। राष्ट्रीय राजधानी में एक्टिव मरीजों की संख्या फिलहाल 2749 है जिनमें से 781 घर पर आइसोलेट हैं।

वहीं टीकाकरण की बात करें तो बीते 24 घंटों के दौरान 53455 लाभार्थियों को टीके की खुराक दी गई। इनमें से 28585 को टीके की पहली खुराक दी गई। अब तक दिल्ली में कुल 6201432 लोगों को टीका लग चुका है जिनमें से 1488689 का टीके की दोनों खुराक लगने के बाद पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।

Related Articles

Back to top button