उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

कोरोना ताजा अपडेट: यूपी के पांच जिले कोरोना मुक्त, लखनऊ में 10 नए मामले

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पांच जिले अब कोरोना मुक्त हो चुके हैं। 46 जिले ऐसे हैं जहां से एक भी केस सामने नहीं आया है। उत्तर प्रदेश निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क शिशिर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के 28 जिलों में सिंगल डिजिट में कोरोना केस सामने आए हैं। वहीं, राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे में 10 मामले सामने आए हैं।

उत्तर प्रदेश के जो जिले कोरोना मुक्त हुए हैं, उनमें अलीगढ़, कासगंज, श्रावस्ती, हाथरस, महोबा शामिल हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि सभी के सामूहिक प्रयासों का ही परिणाम है कि आज उत्तर प्रदेश में कोरोना नियंत्रण में है। इसके बावजूद लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति कोविड अनुरूप व्यवहारों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा अवश्य बनाए।

 

Related Articles

Back to top button