कोरोना: भारत के लिए महत्वपूर्ण है तीसरा सप्ताह, इसी दौरान इटली-ईरान में हुई थी मामलों में बढ़ोतरी
कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते दुनियाभर में तीन लाख से ज्यादा लोग संक्रमित है और 13 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, भारत में अब तक कोरोना के 324 लोग संक्रमित पाए गए है और चार लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में चीन, इटली, ईरान और दक्षिण कोरिया शामिल हैं, जहां कोरोना के संक्रमितों की संख्या बहुत अधिक है। जहां इटली में कोरोना से 53,578 लोग संक्रमित हुए है और 4,825 लोगों ने इस वायरस से अपनी जान गंवाई है। वही ईरान में 20,610 लोग इसके चपेट में है और 1,556 लोगों की मौत हुई है।
दूसरी ओर, जब से यह जानलेवा वायरस सामने आया है। इसके प्रसार में लगभग हर देश में पहले और दूसरे सप्ताह में समान मामले सामने आए है, लेकिन तीसरे सप्ताह के बाद इसके मामलों में तेजी देखने को मिली है। इस प्रकार भारत के लिए तीसरा सप्ताह बेहद ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि अगर भारत इस दौरान वायरस को काबू करने में कामयाब रहा तो यह बड़ी उपलब्धी मानी जाएगी।
तीसरे सप्ताह के महत्व के बारे में हमें इस बात से पता चलता है कि इटली और ईरान में तीसरे सप्ताह में मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई और नतीजा ये निकला कि वहां हजारों लोगों ने अपनी जान गंवा दी।
इटली में पहले सप्ताह में तीन मामले सामने आए। वही इस दौरान ईरान में दो संक्रमित मरीजों की पहचान हुई, जबकि भारत में पहले सप्ताह में तीन मरीजों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। अगर दूसरे सप्ताह की बात करें तो इटली में इस दौरान 152 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए, ईरान में कोरोना ने 43 लोगों को अपनी चपेट में लिया और भारत में केवल 24 मामले ही सामने आए।
दूसरी ओर, तीसरे सप्ताह में कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिली, इटली में 1,036 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए, ईरान में 245 लोग कोरोना का शिकार हुए और भारत में 258 मामले सामने आए।
इस प्रकार हम देख सकते हैं कि कैसे वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए तीसरा सप्ताह सबसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है। तीसरे सप्ताह के बाद मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है और संक्रमितों का आंकड़ा सैंकड़ों से बढ़कर हजारों में तब्दील हो गया है।
चौथे सप्ताह में इटली में कोरोना वायरस से 6,362 लोग संक्रमित हुए और ईरान में 4,747 लोग इसकी चपेट में आए। इस प्रकार माना जा रहा है कि अगर वायरस को तीसरे सप्ताह के भीतर काबू कर लिया जाता है तो यह एक बड़ी उपलब्धि होगी।
भारत सरकार की तरफ से भी इस वायरस से निपटने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कदम के रूप में भारत में आज जनता कर्फ्यू को लागू किया गया है। लोगों से अपील की गई है कि वह घरों से बाहर न निकलें और इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई है।