कोरोना योद्धाओं को वायु सेना ने किया सलाम
नई दिल्ली : कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे कोरोना योद्धाओं को आज देश की तीनों सेनाएं (थलसेना, वायुसेना व नौसेना) अपने-अपने तरीके से सलाम कर रही हैं। कोरोना योद्धाओं के सम्मान में तीनों सेनाएं विभिन्न आयोजनों के जरिए उनका आभार व्यक्त करेंगी। इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां हुई हैं। इस दौरान फ्लाईपास्ट, कोविड अस्पतालों पर पुष्प वर्षा, युद्ध पोतों को रोशन करने और सेना के बैंड द्वारा विशेष धुन बजाई गई।
कोरोना के इलाज में लगे डाक्टरों-नर्सो समेत सभी चिकित्सा कर्मियों, पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मियों व अन्य आवश्यक सेवाओं के लोगों के सम्मान में आज दिन भर कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। कोलकाता में चितरंजन इंस्टीट्यूट के स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए वायुसेना के Mi-17 हेलिकॉप्टरों ने फूलों की वर्षा की। कोविड-19 योद्धाओं को सलामी देने के लिए भोपाल में ऊपरी झील के पास भारतीय वायु सेना के विमान ने फ्लाईपास्ट किया। कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में उनके योगदान के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए असम में गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पर भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर ने पुष्प वर्षा की।
स्वास्थ्य कर्मचारियों और कोविड-19 से लड़ने वाले सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए दिल्ली में भारतीय वायु सेना ने फ्लाइपास्ट किया। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों के प्रति आभार और प्रशंसा व्यक्त करने के लिए कोलकाता में कमांड अस्पताल के ऊपर वायुसेना के एक एमआई -17 हेलीकॉप्टर ने फ्लाइपास्ट किया। हेलीकॉप्टर ने बैरकपुर एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरी। गोवा में आईएनएस हंसा पर मौजूद भारतीय नौसेना के कर्मियों ने एक मानव श्रृंखला बनाकर अपनी प्रशंसा व्यक्त की और इंडिया फाइट्स कोरोना में अपनी अटूट प्रतिबद्धता में कोरोना वारियर्स का धन्यवाद किया।