टॉप न्यूज़दिल्लीफीचर्डराज्य

कोरोना वायरस: केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की दिल्‍ली सरकार के वरिष्‍ठ अधिकारियों संग बैठक जारी

नई दिल्‍ली: कोरोना वायरस के भारत में तीन नए मामलों की पुष्टि हुई है, ऐसे में केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के साथ-साथ सभी राज्‍य सर्तक हो गए हैं। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन आज कोरोना वायरस से मुकाबला करने और इसके लिए की जा रही तैयारियों को लेकर दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक हो रही है। इस बैठक में दिल्‍ली सरकार के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सतेंद्र जैन भी शामिल हुए हैं।

बता दें कि तेलंगाना और कर्नाटक की राज्य सरकारों ने संदिग्धों पर निगरानी बढ़ा दी है। इधर, चीन के बाद अब ईरान, इटली, दक्षिण कोरिया और जापान के वीजा भी रद कर दिया गया है। भारतीयों को भी वायरस प्रभावित देशों की यात्रा से बचने की सलाह दी गई है। चीन के वुहान से फैले इस वायरस के संक्रमण की चपेट में आकर अब तक पूरे विश्‍व में 3000 से ज्‍यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 90 हजार से ज्‍यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि, चीन में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए युद्धस्‍तर पर काम हो रहा है और उसका असर भी देखने को मिल रहा है।

Related Articles

Back to top button