UP: कोरोना वायरस को लेकर एयरपोर्ट पर डॉक्टरों की लगी ड्यूटी
कोरोना वॉयरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने एयरपोर्ट पर डॉक्टर और स्टाफ की ड्यूटी तय कर दी है। इसके लिए जांच किट से लेकर मास्क समेत अन्य उपकरण मुहैया कराए गए हैं। सीएमओ का कहना है कि चीन से आने वाले यात्रियों को लेकर खास सतर्कता बरती जाएगी। सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि एयरपोर्ट पर थर्मल स्कैनर की व्यवस्था की गई है। इससे शरीर के तापमान का पता चलेगा। डॉक्टर व स्टाफ की आठ-आठ घंटे की तीन शिफ्टों में ड्यूटी तय की गई है।
विदेश से आने वाले यात्रियों की टीम हर स्तर से जांच करेगी। गौरतलब है कि अमौसी एयरपोर्ट के वरिष्ठ प्रबंधक प्रचालन नितिन कुमार कादियान ने सीएमओ को पत्र भेजकर परिसर में डॉक्टर व अन्य स्टाफ की तैनाती की मांग की थी।
दो अस्पतालों में बनाया आइसोलेशन वार्ड
सीएमओ ने बताया कि चीन से आने वाले संदिग्ध यात्रियों की जांच के बाद टीम उन्हें क्लीन चिट देगी। कोई भी यात्री इस वायरस से ग्रसित मिला तो उसके लिए दो नजदीकी अस्पतालों लोकबंधु व रानीलक्ष्मी बाई का चयन किया गया। यहां आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं।