ब्रेकिंगराष्ट्रीय

कोरोना वायरस : जनता कर्फ्यू का पालन करेगा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, शाखा के समय में बदलाव

नई दिल्ली : कोरोना वायरस के मद्देनजर 22 मार्च 2020 को जनता कर्फ्यू (सुबह 7 बजे से रात 9 बजे) का पालन करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने शाखा की टाइमिंग में बदलाव किया है। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ की सुबह की शाखा साढ़े छह से पहले हो जाएगी और शाम की शाखा साढ़े 9 बजे के बाद होगी। दरअसल, कोरोना वायरस के प्रसार को कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का ऐलान किया है, इस दौरान लोगों को अपने घरों से नहीं निकलने की अपील की गई है। दरअसल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा स्थानीय इकाइयां हैं, जहां स्वयंसेवक एक्सरसाइज, प्रार्थना और अन्य कार्यक्रमों के लिए इकट्ठा होते हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महासचिव सुरेश भैयाजी जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आहुत जनता कर्फ्यू को ध्यान में रखते हुए रविवार को सुबह 6.30 बजे से पहले या रात 9.30 बजे के बाद शाखा का आयोजन किया जाएगा। स्वयंसेवक अपनी सुविधा के अनुसार, अपने इलाके या सोसाइटी में इकट्ठा हो सकते हैं और प्रार्थना कर सकते हैं।

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार बड़े समारोहों को स्थगित करने का निर्देश दिया है। इन्हीं सरकारी निर्देशों के मद्देनजर कोरोना वायरस के चलते राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बेंगलुरु में पिछले सप्ताह होने वाली अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक स्थगित कर दी थी। सभी राज्य इकाइयों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नेतृत्व ने निर्देश जारी किए हैं कि कोरोना वायरस के चलते सोशल डिस्टेंस कामय करने के मानदंडों का पालन किया जाए। गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या करीब 258 तक पहुंच गयी है।

Related Articles

Back to top button