कोरोना वायरस: भारतीय सेना में भी दो कर्मियों के संक्रमित होने की पुष्टि
कोरोना वायरस के भारत में बढ़ते प्रकोप के बीच यह वायरस अब भारतीय सेना में भी पहुंच गया है। रविवार को सेना के दो कर्मियों के इस वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो गई। जानकारी के अनुसार, भारतीय सेना के एक डॉक्टर और एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) के रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि कर्नल रैंक के डॉक्टर कोलकाता में कमान अस्पताल में सेवा दे रहे हैं, जबकि जेसीओ देहरादून में सेना के एक बेस में तैनात हैं।
इसके साथ ही सूत्रों ने यह भी बताया कि सेना ने उन सभी लोगों का पता लगा लिया है जो इन दोनों के संपर्क में आए हैं और उन्हें पृथक भी कर दिया गया है।
माना जाता है कि डॉक्टर और जेसीओ इस महीने के शुरू में राष्ट्रीय राजधानी के पास सेना के एक केंद्र में गए थे। सूत्रों ने बताया कि दोनों व्यक्तियों की सेहत फिलहाल अच्छी है।
बता दें कि कुछ हफ्ते पहले सेना का एक जवान कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था। वह लेह में अपने घर छुट्टी पर गया था और अपने पिता की देखभाल कर रहा था, जो कुछ दिन पहले ही ईरान की यात्रा से लौट थे। इसी दौरान वह संक्रमित हो गया था।
एक अधिकारी ने यह भी बताया कि यह जवान संक्रमण से ठीक हो गया है। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 1000 के पार चली गई है और 27 लोगों की मौत हुई है।