उत्तर प्रदेशब्रेकिंग

कोरोना वायरस से उत्तर प्रदेश में दहशत

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में लोग कोरोना वायरस से दहशत में हैं। ग्रेटर नोएडा में एक चाइनीज कंपनी ने अपने यहां काम कर रहे मजदूरों को बंधक बना लिया है। इसके बाद मजदूरों ने हंगामा हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची। इस दौरान इस बात पर सहमति बनी कि जो लोग बाहर जाना चाहते हैं वो जाएं। हालांकि मजदूरों का धरना अभी भी जारी है। गौरतलब है कि चीन में घातक कोरोना वायरस से 30 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,042 हो गई है। इसके अलावा वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 80 हजार 552 है। वहीं दिल्ली में कोरोना वायरस का एक और मामला सामने आया।

उत्तम नगर के रहने वाले पीड़िस सख्श ने हाल ही में थाइलैंड और मलेशिया की यात्रा की थी। भारत में अबतक कोरोना वायरस के 31 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने अडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि कोरोना वायरस का खतरा कम होने तक लोग भीड़-भाड़ वाली जगह जाने से बचें।

Related Articles

Back to top button