कोरोना वायरस: Ekta Kapoor ने अपनी 1 साल की सैलरी दान करने का किया ऐलान
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (CoronaVirus) से आज पूरा देश दहशत में है. यह वायरस धीरे-धीरे देश के हर राज्य में फैलता जा रहा है. देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 2000 पार कर चुकी है. कोरोना वायरस के खिलाफ मुकाबला करने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. आज देश का हर एक जिम्मेदार नागरिक मदद के लिए आगे आ रहे हैं और पीएम केयर्स फंड में लगातार डोनेट कर रहे हैं. इसमें अब तक फिल्मी दुनिया के कई दिग्गज मदद के लिए आगे आए. अक्षय कुमार से लेकर तमाम दिग्गजों ने अब तक पीएम केयर्स फंड (PM CARES Fund) में करोडों रुपये दान कर चुके हैं.
एकता ने ट्वीट कर दी जानकारी
वहीं, एकता ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘यह मेरी पहली और प्रमुख जिम्मेदारी है कि मैं उन विभिन्न फ्रीलांसरों और दिहाड़ी मजदूरों की देखभाल करूं जो बालाजी टेलीफिल्म्स में काम करते हैं. शूटिंग रुकने के कारण उन पर भारी दवाब आ गया है और उन्हें नुकसान भी हुआ है. मैं ऐलान करती हूं कि मैं बालाजी टेलीफिल्म्स में अपनी एक साल की सैलरी नहीं लूंगी जो कि पूरी 2.5 करोड़ रुपये है. सिर्फ एक ही समाधान है, साथ रहिए… सुरक्षित रहिए, स्वस्थ रहिए.’