राज्य

कोरोना वैक्सीन के लिए गोपालगंज में हो रही ‘मारामारी’, बुलानी पड़ गई पुलिस

गोपालगंजः सरकार लोगों से कोरोना की वैक्सीन लेने के लिए अपील कर रही है लेकिन गोपालगंज में व्यवस्था ढीली है. यहां लोग वैक्सीन लेने के लिए पहुंच तो रहे हैं लेकिन अव्यवस्था के कारण आए दिन हंगामे की तस्वीर सामने आती रहती है. शनिवार को गोपालगंज मुख्यालय के आंबेडकर भवन में कोरोना की वैक्सीन के लिए दिनभर मारामारी की स्थिति बनी रही.

वैक्सीन नहीं लगने से गुस्साए लोगों को समझाने के लिए आंबेडकर भवन में पुलिस भी बुलानी पड़ी. इसके बाद लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. आंबेडकर भवन में भीड़ को काबू करने के लिए एक सप्ताह पहले टोकन सिस्टम लगाया गया है, फिर भी व्यवस्था में लारपरवाही की वजह से हालात बेकाबू हो जा रहे. सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन पुलिस व अस्पताल प्रशासन नहीं करा पा रहा.

प्रखंडों में वैक्सीन नहीं भेजे जाने के कारण ग्रामीण इलाके से काफी संख्या में लोग आंबेडकर भवन पहुंच जा रहे हैं, जिसके कारण भीड़ बेकाबू हो जा रही है. जिले में शनिवार को पांच हजार 939 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. वैक्सीन के बिना जो लोग लौट गए, उन्हें रविवार को बुलाया गया है. पटना से शनिवार की शाम 25 हजार लोगों के लिए वैक्सीन गोपालगंज पहुंची. स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैक्सीन को सभी प्रखंडों के बीच वितरण कर दिया गया. सिविल सर्जन डॉ. योगेंद्र महतो ने बताया कि जिला मुख्यालय के आंबेडकर भवन के अलावा सभी प्रखंडों में रविवार को वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया जायेगा. बाढ़ प्रभावित इलाकों में विशेष कैंप लगेगा.

Related Articles

Back to top button