टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय
कोरोना वैक्सीन पर लगता रहेगा पांच प्रतिशत जीएसटी

नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आज जीएसटी परिषद की बैठक हुई। बैठक में कोविड-19 से संबंधित जरूरी सामान तथा ब्लैक फंगस की दवा पर कर कटौती पर विचार किया गया। बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जीएसटी परिषद ने रेमडेसिविर पर कर की दर को 12 से घटाकर पांच प्रतिशत करने की सहमति दी है। टोसिलिमैब, एम्फोटेरिसिन पर कोई कर नहीं लगेगा।
वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी परिषद में टीके पर पांच प्रतिशत की कर दर को कायम रखने पर सहमति दी गई है। इसके अलावा एम्बुलेंस पर जीएसटी की दर को 28 प्रतिशत से घटाकर 12 फीसदी किया गया है।