लखनऊ: देश में कोविड-19 की दूसरी लहर का खतरा लगातार कम हो रहा है. पिछले 9 दिनों से नए मामलों की संख्या 2 लाख से कम आ रही है. वहीं पॉजिटिविटी रेट भी लगातार कम हो रही है. साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट कम होकर 7.27 फीसदी रह गई है. एक्टिव केस की संख्या भी घटकर 16 लाख के नीचे आ गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 66 फीसदी नए मामले 5 राज्यों से आ रहे हैं. शुक्रवार को तमिलनाडु में संक्रमण के सबसे ज्यादा 22,651, केरल में 16,229, कर्नाटक में 16,068, महाराष्ट्र में 14,152 नए मामले सामने आए. इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 की तीसरी लहर का आना तय है.
नीति आयोग के सदस्य सारस्वत ने शुक्रवार को कहा कि भारत के महामारी विशेषज्ञों ने बहुत स्पष्ट संकेत दिए हैं कि कोविड-19 की तीसरी लहर जरूर आएगी और इसके सितंबर-अक्टूबर से शुरू होने की आशंका है. इसलिए देश को अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन करना चाहिए. देश में अब तक कुल 22.41 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई गई है, जिसमें 4.56 करोड़ लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है.