उत्तर प्रदेशब्रेकिंगमुरादाबादराज्य

कोरोना संक्रमितों के इलाज में साढ़े 11 लाख टेबलेट की खपत


मुरादाबाद : जिले में कोरोना महामारी की दूसरी लहर में दवाओं की खूब खपत हुई। स्वास्थ्य विभाग ने पहली और दूसरी लहर में तकरीबन 11 लाख 49 हजार 140 टेबलेट अब तक खर्च कर दी। अभी स्टाक में भी दवाइयां उपलब्ध हैं। आईवरमैक्टिन, डॉक्सीसाइक्लिन और विटामिन-सी टेबलेट के लिए आईसीएमआर की कोई नई गाइड लाइन विभाग को मिलेगी तो कारपोरेशन को डिमांड भेजी जाएगी। बिना जरूरत कोई डिमांड नहीं होगी।

कोरोना के शुरुआती लक्षण वाले मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने अपनी किट में आईवरमैक्टिन और डॉक्सीसाइक्लिन खूब खिलाई। अब आईसीएमआर की नई गाइडलाइन से तीन दवाओं के नाम हटने की वजह से स्वास्थ्य विभाग में संशय की स्थिति बनी हुई है। 2020 और 2021 की बात करें तो आईवरमैक्टिन और डॉक्सीसाइक्लिन, विटामिन-सी समेत आदि दवाओं का पैकेट कम लक्षण वाले मरीजों को दिया गया।

Related Articles

Back to top button