कोरोना: सलमान खान मालेगांव की 50 महिला ग्राउंड वर्कर्स की करेंगे मदद, बाटेंगे जरुरी सामान
सलमान खान ने लॉकडाउन के बीच बीते दिनों फिल्म इंडस्ट्री के 25000 दिहाड़ी मजदूरों की मदद करने का ऐलान किया था। उनके इस कदम की सोशल मीडिया पर भी खूब सराहना हुई। और अब एक बार फिर सलमान खान ने मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है। दरअसल, सलमान खान मालेगांव की 50 ग्राउंड वर्कर्स महिलाओं को खाना और जरूरत का सामान बाटेंगे।
लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान की टीम ने ग्राउंड वर्क कर रिसर्च की है, जिसमें उन्होंने 50 महिलाओं के नाम लिखे हैं। इस खबर को सलमान खान के मैनेजर ने कंफर्म किया है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की मदद के लिए सलमान हमेशा तैयार रहते हैं।
हाल ही में सलमान खान ने अपना वादा पूरा करते हुए पहली किश्त में करीब 6 करोड़ रुपये 20 हजार वर्कर्स के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कराए हैं। इसके बाद उन्होंने भूखे मजदूरों और गरीबों के लिए ट्रकों में भर कर खाना भेजा था। इसकी जानकारी मुंबई में बांद्रा ईस्ट के विधायक जीशान सिद्दीकी ने ट्विटर पर फोटो शेयर कर दी थी।
इतना ही नहीं, सलमान ने अगले महीने मई में भी 19000 मजदूरों के अकाउंट में 5 करोड़ 70 लाख रुपये ट्रांसफर करने का वादा किया है। तो इस तरह से सलमान 2 महीने में मजदूरों की कुल 10 करोड़ 50 लाख रुपये तक की मदद करेंगे।