मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के खिलाफ वर्ष 2002 के हिट एंड रन मामले में आज आने वाले फैसले से पहले उनके परिवार ने प्रार्थना की। इसके साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर सत्र अदालत में पुलिसकर्मियों की भारी तैनाती की गई है। उपनगर बांद्रा में गैलैक्सी अपार्टमेंट स्थित सलमान के घर में उनके परिवार के सदस्य-मां सलमा, भाइयों-अरबाज और सोहेल खान, बहनों-अलवीरा और अर्पिता बीती रात से सलमान के लिए दुआ कर रहे हैं। सलमान के पिता और जाने माने पटकथा लेखक सलीम खान ने कहा, हम सब फैसले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि सबकुछ अच्छा होगा। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि अभिनेता की मां पिछले कुछ दिनों से मंदिरों में प्रार्थना कर रही हैं। सलमान कल जम्मू-कश्मीर से वापस आ गए, जहां वह अपने प्रोडक्शन की फिल्म बजरंगी भाईजान की शूटिंग कर रहे थे। यह फिल्म जुलाई में रिलीज होगी। सूत्रों ने बताया कि अभिनेता कल शाम यहां पहुंचे और घर पर अपने परिवार के साथ समय गुजारा। न्यायाधीश डीड़ब्ल्यू देशपांडे ने सलमान से आज 11 बजकर 15 मिनट पर सत्र अदालत में मौजूद रहने को कहा है, जब 12 साल से अधिक पुराने इस मामले में फैसला सुनाए जाने की उम्मीद है। अभिनेता भादंसं के तहत गैर इरादतन हत्या के आरोपों का सामना कर रहे हैं, जिसमें अधिकतम 10 साल तक की सजा का प्रावधान है।