अन्तर्राष्ट्रीय

कोर्ट ने लगाई रोक, खालिदा जिया नहीं लड़ सकेंगी आम चुनाव

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया अगले महीने होने वाले आम चुनाव में हिस्सा नहीं ले सकेंगी। देश की एक हाईकोर्ट ने उनके आम चुनाव में हिस्सा लेने को यह कहते हुए रोक लगा दी कि दो साल से ज्यादा की जेल की सजा काट रहा व्यक्ति चुनाव में हिस्सा नहीं ले सकता।

कोर्ट ने लगाई रोक, खालिदा जिया नहीं लड़ सकेंगी आम चुनावबता दें कि खालिदा भ्रष्टाचार से जुड़े दो मामलों में जेल की सजा काट रही हैं। अटॉर्नी जनरल माहबूबे आलम ने कहा, भ्रष्टाचार के दो मामलों में दोषी करार दी जा चुकीं बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की चेयरपर्सन 30 दिसंबर से शुरू होने वाले 11वें आम चुनावों में हिस्सा नहीं ले सकेंगी। उन्हें आगामी चुनावों में भाग लेने के लिए अयोग्य घोषित किया गया है।

Related Articles

Back to top button