फीचर्डराष्ट्रीय

कोर्ट ने हनीप्रीत को 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

जज के सामने हाथ जोड़कर रोती रही हनीप्रीत

पंचकूला कोर्ट ने हनीप्रीत को 6 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा। कोर्ट में हनीप्रीत हाथ जोड़कर रोती रही और रहम की भीख मांगती रही। राम रहीम की बेबी डॉल हनीप्रीत मंगलवार को पंचकूला से सटे पंजाब के शहर जीरकपुर से गिरफ्तार हुई थी और बुधवार को पंचकूला कोर्ट में हनीप्रीत पेशी के लिए कोर्ट पहुंच चुकी है। इस दौरान हरियाणा पुलिस हनीप्रीत की रिमांड मांगेगी। हनीप्रीत पर आरोप हैं कि राम रहीम की सजा पर फैसले से पहले पंचकूला में जो हिंसा भड़की थी उसको भड़काने के पीछे उसका हाथ है।

LIVE UPDATES

  • पंचकूला कोर्ट ने हनीप्रीत को 6 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा।
  • कोर्ट में हनीप्रीत हाथ जोड़कर रो रही है।
  • दोनों पक्षों के वकील कोर्ट रूम में बहस कर रहे हैं।
  • हनीप्रीत के वकील ने कोर्ट को कहा कि उनके मुव्विकल पर देशद्रोह का केस नहीं बनता।
  • 14 दिन की रिमांड पर हनीप्रीत के वकील ने कहा- कल से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है, अब ऐसा क्या बाकी है जिसे पूछने के लिए पुलिस को 14 दिन की रिमांड चाहिए।
  • हरियाणा पुलिस ने हनीप्रीत की 14 दिन की रिमांड मांगी।
  • सुनवाई के दौरान वकीलों ने पुलिस की रिमांड की मांग का विरोध किया।
  • हिंसा वाले दिन और फरार होने के दौरान इस्तेमाल मोबाइल फ़ोन बरामद करने के लिए हरियाणा पुलिस ने हनीप्रीत की रिमांड मांगी।

Related Articles

Back to top button