राष्ट्रीय

कोर्ट में पुलिस ‘कार्रवाई नहीं करने पर’ रिजिजू का विवादित बयान

103611-437160-kiren-mosदस्तक टाइम्स एजेंसी/ नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू से जब पूछा गया कि एक अदालत परिसर में जब पत्रकारों, छात्रों और शिक्षकों की पिटाई हो रही थी तो पुलिस ने वकीलों एवं अन्य के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की तो उन्होंने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि ‘क्या वहां हत्या हो रही थी।’ उन्होंने कहा, ‘झगड़े के मुद्दे हो सकते हैं। क्या हत्या हो रही थी, मुझे नहीं पता।’

 दिल्ली पुलिस के आयुक्त बी एस बस्सी द्वारा घटना को ‘मामूली झगड़ा’ बताए जाने और उस पर ‘गौर किए जाने’ के बारे में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने पलटवार किया, ‘ऐसा कौन कह रहा है। मुझे नहीं मालूम लेकिन मुझे विश्वास है कि पुलिस कार्रवाई करेगी। मुझे इस घटना के बारे में विस्तार से पता नहीं है।’

Related Articles

Back to top button