अन्तर्राष्ट्रीय

कोलंबिया में एफएआरसी के नौ पूर्व सदस्य मारे गये

बोगोटा : कोलंबिया के राष्ट्रपति इवान ड्यूक ने देश के विद्रोही समूह रिवॉल्यूशनरी ऑर्म्ड फोर्सेज ऑफ कोलंबिया (एफएआरसी) के नौ पूर्व सदस्यों के मारे जाने की पुष्टि की है। कोलंबिया के दक्षिणी क्षेत्र कैकेटा में गुरुवार रात सैन्य अभियान के दौरान एफएआरसी के पूर्व सदस्यों को मार गिराया गया।
श्री ड्यूक ने शुक्रवार को कहा, कल रात मैंने कोलंबिया के ज्वॉइंट स्पेशल ऑपरेशन्स कमांड (सीसीओईएस) को समूह के खिलाफ आक्रामक अभियान चलाने की इजाजत दी।
राष्ट्रपति ने कहा कि मारे गये लोग एफएआरसी के पूर्व लड़ाके थे और अब वे कोलंबिया में उपद्रव मचाने वाले आपराधिक संगठनों का हिस्सा थे। श्री ड्यूक ने चेतावनी दी है कि विद्रोही समूह के जिन लड़ाकों ने फिर से हथियार उठाये हैं और आपराधिक कार्य करने शुरू कर दिये हैं, उन सभी का यही अंजाम होगा। एफएआरसी के कुछ पूर्व नेताओं ने गुरुवार को घोषणा की थी कि वे फिर से विद्रोह शुरू कर रहे हैं क्योंकि सरकार 2016 में हुए शांति समझौते की शर्तों का पालन करने में विफल रही है। एफएआरसी के कुछ पूर्व नेताओं की इस घोषणा के कुछ घंटों बाद ही उनके खिलाफ सैन्य अभियान शुरू कर दिये गये।

Related Articles

Back to top button