कोलंबिया में हाई टेंपरेचर के कारण जंगल में आग लगी, 20 प्रांतो में ‘रेड अलर्ट’ घोषित
बोगोटा: कोलंबिया के 20 प्रांतो में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। उच्च तापमान के बढ़ने से जंगल में लगी आग के बाद इस अलर्ट की घोषणा की गई है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, कोलंबिया के इंस्टीट्यूट ऑफ हाइड्रोलॉजी, मेटेरोलॉजी और पर्यावरण अध्ययन(आईडीईएएम) ने जंगलों में आग लगने की चेतावनी दी थी।
कोलंबिया के 20 प्रांतो को रेड अलर्ट से चिहिन्त करते हुए आईडीईएएम ने ट्वीट किया, “जंगलों में आग का फैलना खतरे की निशानी है।” रेड अलर्ट के तहत आने वालों में कैल्डास, एंटीयोकिया, हुइला, कौसा, केसार, सकर, बोयका जैसे कई इलाके शामिल हैं।
क्यूंडिनामार्सा प्रांत पिछले कुछ दिनों में आग से बुरी तरह प्रभावित रहा है। हालांकि बचाव दल ने संकेत दिया है कि इसके अधिकतर इलाके अपराधियों के हैं। रविवार को राष्ट्रीय जोखिम और आपदा प्रबंधन इकाई के अनुसार, आग लगने वाले कुल 15 जंगलों में बोयाका, क्यूंडिनामार्सा और एंटीयोकिया प्रांत के हैं।