स्पोर्ट्स
कोलकाता मैराथन का आयोजन 6 मार्च को
कोलकाता। कोलकाता मैराथन के नौवें संस्करण का आयोजन अगले साल छह मार्च को किया जाएगा। आयोजकों ने बुधवार को इसकी घोषणा की।
आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी मैराथन की नई प्रायोजक होगी जिसके ब्रांड एंबेसडर भारतीय टेनिस स्टार लिऐंडर पेस होंगे।
मैराथन को पांच श्रेणी में बांटा गया है। फुल मैराथन 42.195 किलोमीटर का होगा, जबकि हाफ मैराथन 21.097 किलोमीटर का होगा।
ओपन और कॉर्पोरेट चैलेंज 10 किलोमीटर के होगे, जबकि फन रन पांच किलोमीटर की होगी।
2006 में हुए कोलकाता मैराथन के पहले संस्करण में जहां 6000 धावकों ने हिस्सा लिया था वहीं इस वर्ष धावकों की संख्या इस वर्ष 15,000 होगी। कोलकाता मैराथन अगले साल अगस्त में होने वाले रियो ओलम्पिक-2016 के लिए क्वालीफायर इवेंट भी होगा।
मैराथन के लिए प्रवेश शुल्क भी रखा गया है। फुल मैराथन, हाफ मैराथन और ओपन मैराथन के लिए प्रवेश शुल्क 550 रुपये प्रति व्यक्ति है, जबकि फन रन के लिए 300 रुपये का शुल्क रखा गया है।
छह सदस्यों की टीम के रूप में कॉर्पोरेट रन में हिस्सा लेने के लिए प्रवेश शुल्क 3500 रुपये रखा गया है। मैराथन की शुरुआत रेंजर्स क्लब के सामने रेड रोड से होगी।
इस मौके पर पेस ने कहा, ”जैसे ही मैंने कौलकाता मैराथन के बारे में सुना मैंने तुरंत हां कर दी। कोलकाता का मेरे दिल में विशेष स्थान है। मैराथन को पहले संस्करण से लेकर यहां तक सफल होते देखना काफी अच्छा है। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वह ज्यादा से ज्यादा तादाद में इस मैराथन में हिस्सा लें।”